भगवान खेडापति हनुमान एवं वरूण देवता को छप्पन भोग का किया अर्पण
झाबुआ। कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर स्थानीय तुलसी गली स्थित भगवान श्री खेडापति हनुमान के मंदिर में संकल्प ग्रुप एवं संस्कार भारती तथा अरोडा समाज द्वारा मंगलवार को भगवान श्री खेडापति हनुमानजी को, भगवान वरूणदेवता को छप्पन भोग का अर्पण किया गया । गाजे बाजों के साथ तथा आतिशबाजी के साथ सायंकाल 5-30 बजे भगवान खेडापति हनुमानजी के मंदिर में संकल्प ग्रुप की महिलाओं द्वारा अर्पित किये जाने वाले छप्पन भोग को तैयार किया गया । भगवान हनुमानजी का आकर्षक श्रृगार किया एवं दीपो से रोशनाई की गई । संकल्प ग्रुप की श्रीमती भारती सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर सायंकाल 5 बजे से मंदिर में महिलाओं ने संगीत के साथ भजनों की प्रस्तुति दी तथा इसके बाद भगवान को छप्पन भोग का अर्पण किया गया तथा मंत्रोच्चार के साथ पण्डित प्रकाश त्रिवेदी द्वारा नैवेद्य अर्पण के बाद महा मंगल आरती की गई । इस अवसर पर पूरा मंदिर खचाखच भर कर तथा हर श्रद्धालु ने भगवान मारूति नंदन को मत्था टेक कर अपने श्रद्धा अर्पित की । इस अवसर पर बडी संख्या में नगर के गणमान्यजनों ने भाग लिया ।
इसी मंदिर में बिराजित भगवान वरूण देवता को इसी समय अरोडा खत्री समाज की ओर से भगवान वरूण देवता को छप्पन भोग के अर्पण का कार्यक्रम आयोजित किया गया । समाज की महिलाओं द्वारा भजनों के माध्यम से अपनी श्रद्धा भक्ति अर्पित की गई तथा खेडापति हनुमान की आरती के बाद भगवान वरूण देवता की आरती की गई तथा छप्पन भोग का अर्पण मंत्रोच्चार के साथ पण्डित प्रकाश त्रिवेदी ने अर्पित किया। एक ही साथ हुए दो छप्पन भोग में नगर के प्रतिष्ठित नागरिकों के अलावा बडी संख्या में श्रद्धालुजन उपस्थित थे । इस अवसर पर उमंग सक्सेना, सत्यनारायण अरोडा, कमलेश पटेल, नीरजसिंह राठौर, ओम प्रकाश सोनी, अजय रामावत, हरिश शाह लाला, अमीत जैेन, नवीन पाठक, श्रीमती भारती सोनी, सुनिता बाबेल, परमेश्वरी सोनी, कल्पना सकलेचा, शारदा कुमावत, मंजू अरोडा, शशि त्रिवेदी आशा त्रिवेदी, नीता यादवच, चेतना पटेल, मधु व्यास, स्मृति भट्ट ,राजेन्द्रकुमार सोनी, हरिश शाह सहित बडी संख्या में लोगों ने भाग लिया । आरती के बादसभी श्रद्धालुओं को सम्मानपूर्वक छप्पन भोग की प्रसादी का वितरण किया गया । श्रीमती सोनी एवं श्री अरोडा ने छप्पन भोगकार्यक्रम में सहभागी होने वाले सभी श्रद्धालुओं का धन्यवाद ज्ञापित किया ।
स्वर्णकार महिला मंडल ने भगवान श्री सत्यनारायण को छप्पन भोग अर्पित किया, महिलाओं ने दीप लगाकर आलोकित किया मंदिर
झाबुआ । स्थानीय राधाकृष्ण मार्ग स्थित स्वर्णकार समाज के श्री सत्यनारायण मंदिर में स्वर्णकार महिला मंडल की महिलाओं द्वारा श्रद्धा एवं भक्ति के साथ कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सायंकाल 7 बजे भगवान श्री सत्यनारायण को छप्पन भोग अर्पण करने का अभिनव कार्यक्रम आयोजित किया । महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती विमला सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर महिलाओं ने इसके पूर्व मंदिर में भजनों का आयोजन किया जिसमें ’’ जय सत्यनारायण तने वन्दु बारम्बार... ’’ सबका तारण हार भगवान लक्ष्मीपति सत्यनारायण ..’’ जैसे मधुर भजनों के बाद भगवान को छप्पन भोग का अर्पण किया गया । मंदिर के पूजारी द्वारा भगवान को मंत्रों के साथ नैवेद्य अर्पित किया गया तथा महा मंगल आरती की गई । जिसमें बडी संख्या में समाजजनों के साथ महिलाओं ने भी सहभागिता की । इस अवसर पर महिला मंडल की श्रीमती कुता सोनी, चंचला सोनी, विमला सोनी, चन्दा सोनी, माधवी सोनी, एकता सोनी, दीपा सोनी, उज्वला सोनी,वर्षा सोनी, शारदा सोनी, निर्मला, क्षमा, माधुरी, चेतना, बरखा, ममता, मोना, रूकमणी सोनी, नीता सोनी सहित बडी सख्या में महिलाओं ने भागीदारी की । महिलाओं ने माटी के दीप लगा कर मंदिर को आलोकित किया तथा भगवान की आकर्षक झांकी बनाई गई । आरती के बाद सभी का छप्पन भांेग की प्रसादी का वितरण किया गया ।
श्री प्राणरक्षक हनुमान मंदिर पर 56 भोग अर्पित कर अन्नकूटोत्सव मनाया
झाबुआ। नगर से 3 किलो मीटर दूर इन्दौर अहमदाबाद राजमार्ग स्थित श्री प्राणरक्षक हनुमान मंदिर पर कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर हवन एवं पूजन का आयोजन लाभार्थी प्रेम भाई भाबर एवं उनकी धर्म पत्नी श्रीमती सुशीला भाबर द्वारा किया गया । विधि विधान से यज्ञादि अनुष्ठान मंत्रोच्चार के साथ आचार्य जैमिनी शुक्ला ने विधि विधान से संपन्न करवाया । इस अवसर पर मंदिर के पूजारी टिटू भाई मेडा द्वारा दोपहर में भगवान प्राणरक्षक हनुमानजी की आरती उतारी गई । ढोल ढमाकों एवं आतिशबाजी के साथ आरती संपन्न हुई । बडी संख्या में गा्रमीणजन एवं नगर के गणमान्य जनों ने भाग लिया । भगवान प्राणरक्षक हनुमानजी को इस अवसर पर छप्पन भोग की प्रसादी अर्पित कर अन्नकुट महोत्सव भी मनाया गया । इस अवसर पर ओम प्रकाश सोनी, पण्डित जनार्दन शुक्ला, मुकेश मकवाना, महेश गुप्ता,नारायण गारी, शंकर गारी, मकेश गारी, तेरसिंह मेडा,दिनेश मेडा, बाबु गारी,सहित बडी संख्या में करडावद एवं झाबुआ के लोगों ने छप्पन भोग आरती एवं प्रसादी का लाभ लिया ।
झाबुआ । कार्तिक पूर्णिमा के पावन दिन 4 नवम्बर को स्थानीय तलुसी गली स्थित खेडापति हनुमान मंदिर मे भगवान कोे खेडापति हनुमान भक्त मंडल द्वारा सायंकाल छप्पन भोग की प्रसादी का नैवेद्य अर्पित किया जावेगा । मंडल के ओम प्रकाश सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्तिक पूर्णिमा पर सायंकाल 5-30 बजे भगवान हनुमानजी की बेंड बाजों व आतिशबाजी के साथ महामंगल आरती की जावेगी तथा 56 भोग हनुमानजी को अर्पित किये जावेगें ।
श्री सोनी ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा पर ही प्राणरक्षक हनुमान मंदिर करडावद बडी में प्रातः 11 बजे गाजो बाजें के साथ प्राणरक्षक हनुमानजी की महा मंगल आरती के बाद छप्पन भोग प्रसादी का नैवेद्य अर्पित किया जावेगा । भक्त मंडल ने नगरवासियों से कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर परनगरवासियों से इस धार्मिक आयोजन में भाग लेकर धर्मलाभ लिये जाने की अपील की है ।
निष्पक्ष, और निडर पत्रकारिता समाज के उत्थान के लिए बहुत जरुरी है , उम्मीद करते है की आशा न्यूज़ समाचार पत्र भी निरंतर इस कर्त्तव्य पथ पर चलते हुए समाज को एक नई दिशा दिखायेगा , संपादक और पूरी टीम बधाई की पात्र है !- अंतर सिंह आर्य , पूर्व प्रभारी मंत्री Whatsapp StatusShel Silverstein PoemsFacetime for PC Download
आशा न्यूज़ समाचार पत्र के शुरुवात पर हार्दिक बधाई , शुभकामनाये !!!!- निर्मला भूरिया , पुर्व विधायक
जिले में समाचार पत्रो की भरमार है , सच को जनता के सामने लाना और समाज के विकास में योगदान समाचार पत्रो का प्रथम ध्येय होना चाहिए ... उम्मीद करते है की आशा न्यूज़ सच की कसौटी और समाज के उत्थान में एक अहम कड़ी बनकर उभरेगा - कांतिलाल भूरिया , पुर्व सांसद
आशा न्यूज़ से में फेसबुक के माध्यम से लम्बे समय से जुड़ा हुआ हूँ , प्रकाशित खबरे निश्चित ही सच की कसौटी ओर आमजन के विकास के बीच एक अहम कड़ी है , आशा न्यूज़ की पूरी टीम बधाई की पात्र है .- शांतिलाल बिलवाल , पुर्व विधायक झाबुआ
आशा न्यूज़ चैनल की शुरुवात पर बधाई , कुछ समय पूर्व प्रकाशित एक अंक पड़ा था तीखे तेवर , निडर पत्रकारिता इस न्यूज़ चैनल की प्रथम प्राथमिकता है जो प्रकाशित उस अंक में मुझे प्रतीत हुआ , नई शुरुवात के लिए बधाई और शुभकामनाये.- कलावती भूरिया , पुर्व जिला पंचायत अध्यक्ष
मुझे झाबुआ आये कुछ ही समय हुआ है , अभी पिछले सप्ताह ही एक शासकीय स्कूल में भारी अनियमितता की जानकारी मुझे आशा न्यूज़ द्वारा मिली थी तब सम्बंधित अधिकारी को निर्देशित कर पुरे मामले को संज्ञान में लेने का निर्देश दिया गया था समाचार पत्रो का कर्त्तव्य आशा न्यूज़ द्वारा भली भाति निर्वहन किया जा रहा है निश्चित है की भविष्य में यह आशा न्यूज़ जिले के लिए अहम कड़ी बनकर उभरेगा !!- डॉ अरुणा गुप्ता , पूर्व कलेक्टर झाबुआ
Congratulations on the beginning of Asha Newspaper .... Sharp frown, fearless Journalism first Priority of the Newspaper . The Entire Team Deserves Congratulations... & heartly Best Wishes- कृष्णा वेणी देसावतु , पूर्व एसपी झाबुआ
महज़ ३ वर्ष के अल्प समय में आशा न्यूज़ समूचे प्रदेश का उभरता और अग्रणी समाचार पत्र के रूप में आम जन के सामने है , मुद्दा चाहे सामाजिक ,राजनैतिक , प्रशासनिक कुछ भी हो, हर एक खबर का पूरा कवरेज और सच को सामने लाने की अतुल्य क्षमता निश्चित ही आगामी दिनों में इस आशा न्यूज़ के लिए एक वरदान साबित होगी, संपादक और पूरी टीम को हृदय से आभार और शुभकामनाएँ !!- संजीव दुबे , निदेशक एसडी एकेडमी झाबुआ